Facilities

Facilities available to the students in the hostel

  • सुथार जाति के छात्रों के लिए आवास की सुविधा (रु.1500 /- प्रति माह)
  • छात्रावास के पुस्तकालय से अध्ययन पुस्तकें भी प्रदान की जाती हैं।
  • छात्रों को प्रतिदिन सुबह नास्ता और सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था ।
  • सुबह-शाम श्री विश्‍वकर्मा जी और गणेश जी भगवान की आरती की जाती है ।
  • हर कमरे में छात्रों के लिए आवश्यक स्टडी टेबल, रोशनी, पंखे आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की जाती है।
  • खेल के सभी उपकरण प्रदान किये जाते है।
  • हर साल बालिका सिविर का आयोजन किया जाता है जिसमे भाग लेने वाली छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है और योग्य छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
  • श्री विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है और 60% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है
  • इसके अलावा वर्ष में एक बार लघु भ्रमण का आयोजन किया जाता है।
  • हर वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीम उतारी जाती है।

More Facilities

  • प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam) की तैयारी करने वाले छात्र भी छात्रावास के नियमित छात्रों की तरह रह सकते है।
  • रात को ट्रेन से उतरने के वाले समाज बन्दुओ के लिए श्री विश्वकर्मा वंश सुथार समाज छात्रावास में ठहरने की सुविधा। (शाम को 6 बजे से पहले व्यवस्थापक के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करना अनिवार्य है)
  • अस्पताल में शिशु को जन्म देने वाली महिलाओ के लिए और अन्य बीमार समाज बंन्दुओ के लिए छात्रावास में खाने की व्यवस्था कराई जाएगी। (खाने की व्यवस्था अग्रिम सुचना देने वालो के लिए की जाएगी और समय सुबह 10:00 बजे व शाम 4:00 बजे का रहेगा।)
  • श्री चारभुजा जी पैदल यात्रा संघ का विश्वकर्मा सुथार समाज छात्रावास में स्वागत किया जायेगा व एक रात ठहरने की सुविधा।

नोट: कोई भी सुचना के लिए छात्रावास के व्यवस्थापक से सम्पर्क जरूर करे।

1.9/5 - (7 votes)